हार्ट ब्लॉकेज है तो आजमाएं ये 7 आयुर्वेदिक औषधियाँ …!!!
                            
                                
                                Friday, August 10, 2018 IST
                                
                                
                            
                                
	ज्यादा कोलेस्ट्रॉल से हार्ट ब्लोकेज का खतरा बढ़ जाता है। लेकिन हमेशा कोलेस्ट्रॉल के कारण ऐसा नहीं होता है। कोलेस्ट्रॉल दो तरह का होता है – अच्छा कोलेस्ट्रॉल और खराब कोलेस्ट्रॉल। शरीर को विटामिन डी पैदा करने में, कोशिका झिल्ली के निर्माण में और फैट को अवशोषित करने वाले एसिड का निर्माण करने में कोलेस्ट्रॉल की आवश्यकता होती है।
	आयुर्वेद के अनुसार ज्यादा तनाव, खाने पर ध्यान नहीं देना, व्यायाम नहीं करना आदि कारणों से शरीर में ए एम ए (टॉक्सिन) इकट्ठा हो जाता है। यह ए एन ए धमनियों में जाकर उन्हें ब्लॉक करता है। आपके शरीर से इस ए एन ए को साफ करने के लिए आयुर्वेद में कुछ उपाय सुझाए गए हैं जिससे की आपका हार्ट सही तरह काम करता रहे।
                             
                             
                            
                            
                                
                                
                                
                                    
	इसके लिए आयुर्वेद में प्राकृतिक औषधियों के इस्तेमाल पर ज़ोर दिया गया है। ये आयुर्वेदिक औषधियाँ धमनियों से ए एन ए को हटाती है और रक्त के संचार को सही करती हैं।
	 
	इसलिए यदि आप एलोपैथिक दवाइयाँ लेने की सोच रहे हैं तो हम आपको आयुर्वेदिक दवाइयों के सेवन की सलाह देंगे जिनका कोई साइड इफैक्ट नहीं है। आज, इस आर्टिकल में हम आपको हार्ट ब्लोकेज को दूर करने वाली 7 आयुर्वेदिक औषधियाँ बता रहे हैं।
	 
	अर्जुन
	अर्जुन वृक्ष की छाल हार्ट से जुड़ी बीमारियों जैसे कि हाइ कोलेस्ट्रॉल, ब्लड प्रेशर, आर्टरी में ब्लोकेज और कोरोनरी आर्टरी डीजीज के इलाज में यह कारगर है। यह कोलेस्ट्रॉल लेवल को नियमित रखता है और दिल को मजबूत करता है। बेकार कोलेस्ट्रॉल को कम करने और अच्छे कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाने में इस औषधि का इस्तेमाल होता है। आयुर्वेद के अनुसार इसका इस्तेमाल हार्ट ब्लोकेज में किया जा सकता है। इसकी छाल में प्राकृतिक ओक्सिडाइजिंग तत्व होते हैं।
	 
	दालचीनी
	हार्ट ब्लोकेज में काम आने वाली यह एक बढ़िया औषधि है। यह बेकार कोलेस्ट्रॉल को शरीर से कम करती है और हार्ट को मजबूती प्रदान करती है, इसमें भी ओक्सिडाइजिंग तत्व होते हैं। इसके नियमित इस्तेमाल से सांस की तकलीफ दूर होती ही और दिल की बीमारियाँ कम होती हैं।
	 
	अलसी के बीज
	फ्लक्स सीड्स यानि कि अलसी में ओमेगा-3 फैटी एसिड की अधिकता होती है। ओमेगा-3 फैटी एसिड से ए एम ए कम होता है और दिल स्वस्थ रहता है।
	 
	लहसुन
	लहसुन में विषैले पदार्थों को शरीर से बाहर निकालने का गुण होता है, जिससे यह हार्ट को सुरक्षा प्रदान करता है। लहसुन के नियमित सेवन से कोलेस्ट्रॉल का लेवल कम होता है।
                                 
                                 
                                
                             
                            
                                
                                
                                
                                    
	इलायची
	इलायची को यूही “मसालों की रानी” नहीं कहा जाता है, यह हर डिश का स्वाद बढ़ा सकती है। इसका स्वाद और सुगंध आपको एक खास अहसास करवाता है। आयुर्वेद में इसे दिल के इलाज में कम आने वाली औषधि बताया गया है।
	 
	लाल मिर्च का पाउडर
	खाने में काम आने के अलावा लाल मिर्च के स्वास्थ्य से संबन्धित भी कई फायदे हैं। इसकी सही मात्रा के इस्तेमाल से रुधिर कोशिकाओं से गंदगी हटती है और दिल की बीमारियों का खतरा कम होता है।यह औषधि भी दिल की बीमारियों के इलाज में कारगर सिद्ध है। इस प्राकृतिक औषधि में एंटीऑक्सिडेंट, एंटी-इन्फ़्लामेट्री, एंटी-ट्यूमर, हेमोपोइथिक और रिजुवनेशन तत्व होते हैं। यह तनाव को दूर करने में मददगार है। इससे दिल को कोशिकाओं को मजबूती मिलती है और दिल की बीमारियाँ दूर रहती है।
                                 
                                 
                                
                             
                         
                        
                        
                         
                        
                        
                         
                        
                         
                        Related Topics
                        
                        
                         
                        
                         
                        
                         
                        Trending News & Articles
                        
                            
                                    
                                        
                                        
                                            
                                            
                                                
	Lung cancer is usually not noticeable during the early stages. Most people are diagnosed when the disease is at an advanced stage. According to Cancer.org, it is ...
                                                
                                                
                                                    
                                                    
                                                    Recently posted . 8K views . 2 min read
                                                    
                                                     
                                                 
                                            
                                         
                                        
                                     
                                
                                    
                                        
                                        
                                            
                                            
                                                
	The health benefits of wood apple include [1] relief from constipation, indigestion, peptic ulcer, piles, respiratory problems, diarrhea, and dysentery. It also b...
                                                
                                                
                                                    
                                                    
                                                    Recently posted . 6K views . 2 min read
                                                    
                                                     
                                                 
                                            
                                         
                                        
                                     
                                
                                    
                                        
                                        
                                            
                                            
                                                
	Bael, also known as the “Wood Apple”, is a species native to India. The bael tree is considered to be sacred to the Hindus. A famous drink known as sh...
                                                
                                                
                                                    
                                                    
                                                    Recently posted . 5K views . 2 min read
                                                    
                                                     
                                                 
                                            
                                         
                                        
                                     
                                
                                    
                                        
                                        
                                            
                                            
                                                
	The scientists likewise shared how much liquor an individual can drink prior to facing overabundance risk challenges their wellbeing, contrasted with somebody who...
                                                
                                                
                                                    
                                                    
                                                    Recently posted . 5K views . 1 min read
                                                    
                                                     
                                                 
                                            
                                         
                                        
                                     
                                
                            
                             
                            
                         
                         
                        
                        More in Food & Health
                        
                                
                                    
                                    
                                        
                                        
                                            
	Best weight loss exercise: Toned muscles, calorie burner and fun. Skipping rope can be the perfect fat burning workout to include in your weight loss routine.
                                            
                                            
                                                
                                                
                                                Recently posted. 784 views . 1 min read
                                                
                                                 
                                             
                                        
                                     
                                    
                                 
                                
                                
                                
                            
                                
                                    
                                    
                                        
                                        
                                            
	Bel fruit, (Aegle marmelos), bel also spelled bael, also called Bengal quince, tree of the family Rutaceae, cultivated for its fruit. The plant is native to India...
                                            
                                            
                                                
                                                
                                                Recently posted. 2K views . 3 min read
                                                
                                                 
                                             
                                        
                                     
                                    
                                 
                                
                                
                                
                            
                                
                                    
                                    
                                        
                                        
                                            
	Pick up one of these and get into the swing of things.
	 
	Dumbbells and barbells both serve an important role in the gym, but wh...
                                            
                                            
                                                
                                                
                                                Recently posted. 1K views . 1 min read
                                                
                                                 
                                             
                                        
                                     
                                    
                                 
                                
                                    
                                    
                                        
                                        
                                        
                                    
                                    
                                            
                                                
                                                
                                                    
                                                    
                                                        
                                                        
                                                        
                                                            
                                                            
                                                            Recently posted . 1K views
                                                            
                                                             
                                                         
                                                    
                                                 
                                                
                                                
                                             
                                        
                                            
                                                
                                                
                                                    
                                                    
                                                        
                                                        
                                                        
                                                            
                                                            
                                                            Recently posted . 1K views
                                                            
                                                             
                                                         
                                                    
                                                 
                                                
                                                
                                             
                                        
                                    
                                    
                                    
                                            
                                                
                                                
                                                    
                                                    
                                                        
                                                        
                                                        
                                                            
                                                            
                                                            Recently posted . 2K views
                                                            
                                                             
                                                         
                                                    
                                                 
                                                
                                                
                                             
                                        
                                            
                                                
                                                
                                                    
                                                    
                                                        
                                                        
                                                        
                                                            
                                                            
                                                            Recently posted . 2K views
                                                            
                                                             
                                                         
                                                    
                                                 
                                                
                                                
                                             
                                        
                                    
                                    
                                    
                                        
                                        
                                        
                                    
                                    
                                    
                                            
                                                
                                                
                                                    
                                                    
                                                        
                                                        
                                                        
                                                            
                                                            
                                                            Recently posted . 2K views . 117 min read
                                                            
                                                             
                                                         
                                                    
                                                 
                                                
                                                
                                             
                                        
                                            
                                                
                                                
                                                    
                                                    
                                                        
                                                        
                                                        
                                                            
                                                            
                                                            Recently posted . 2K views . 199 min read
                                                            
                                                             
                                                         
                                                    
                                                 
                                                
                                                
                                             
                                        
                                    
                                    
                                    
                                        
                                        
                                        
                                    
                                 
                                
                                
                            
                                
                                    
                                    
                                        
                                        
                                            
	In the last two and a half or two decades ago, we have unravelled the mystery of cancer cell on how it forms, how it metastasises and what are its characteristics...
                                            
                                            
                                                
                                                
                                                Recently posted. 1K views . 1 min read
                                                
                                                 
                                             
                                        
                                     
                                    
                                 
                                
                                
                                
                            
                                
                                    
                                    
                                        
                                        
                                            
	 
	Women with advancing age have higher chances of age related risk factors as far as the baby’s health is concerned so its better they p...
                                            
                                            
                                                
                                                
                                                Recently posted. 848 views . 1 min read